
बुलंदशहर। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बुलंदशहर पहुंचे और जम्मू कश्मीर में शहीद हुए कमांडो प्रभात गौड़, लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर आत्महत्या करने वाले अजय शर्मा और गुलावठी में अपहरण कर हत्या किए गए सूफियान के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और हर सुख दुख में कांग्रेस के साथ रहने का वायदा किया।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पाली आनंदगढ़ी में शहीद प्रभात गौड़ के पिता सत्यप्रकाश गौड़ और बच्चों से मिले और कांग्रेस और राहुल गांधी की तरफ से संवेदना व्यक्त की। पाली के बाद अजय राय गांव ततारपुर पहुंचे और मुख्यमंत्री आवास पर आत्महत्या करने वाले अजय शर्मा के परिवार से मिलकर दुख साझा किया। गुलावठी में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अपहरण कर हत्या किए गए नौजवान सूफियान के परिवार से मिले और न्याय के लिए प्रदेश में आवाज उठाने का आश्वासन दिया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने तीनों परिवारों का दुख साझा करने बाद मीडिया से कहा कि अफसोस कि बात है कि देश पर जान न्योछावर करने वाले शहीद प्रभात गौड़ के लिए न तो योगी सरकार ने संवेदना व्यक्त की और न ही कोई आर्थिक मदद दी है । उन्होंने कहा कि भाजपा और भाजपा की सरकारें देशभक्ति का दिखावा करती हैं, लेकिन हकीकत में सेना और शहीदों का अपमान करती हैं । उन्होंने कहा कि योगी सरकार में चारों तरफ गुंडाराज है और लोग न्याय के लिए मुख्यमंत्री आवास पर आत्महत्या कर रहे हैं।
अजय राय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा आमजन की लड़ाई लड़ती है। अजय राय ने कहा कि अजय शर्मा की मौत के लिए जिम्मेदार अफसरों पर कार्यवाही हो और सूफियान के हत्यारोपियों को पुलिस तत्काल जेल भेजे। इससे पहले स्याना के चौकी सराय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को रिसीव किया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, वीरेंद्र शर्मा एड, मनीष चतुर्वेदी, ऋषि गौतम, मुकेश रजक, किशन चौधरी, प्रशांत बाल्मिकी, विजय जैनवाल, प्रमोद कौशिक, कृष्ण मोहन सिंह, नितिन शर्मा, शकील अहमद, मिंटू चौधरी, डॉ शखावत, नरेश बाल्मिकी, इमरान फरीदी, हनीफ बेग, डॉ सईद, मुनाजिम खान, राजेंद्र जाटव, साहिल शाह, युधिष्ठिर शर्मा ,पूजा चौधरी, आरजू, प्रवेश शर्मा, विमलेश बाल्मिकी, खुशनसीब चौधरी, राजेंद्र प्रजापति, फिरोज खान, लक्ष्मी नारायण शर्मा, धर्मेंद्र सिरोही, रिक्की सिरोही आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : कासगंज : पुलिस ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास व लूट के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ किया गिरफ्तार