Noida : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराईं एक दर्जन गाड़ियां, कई लोग घायल

Noida : नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए। चक्रसेनपुर फ्लाईओवर पर तीन गाड़ियां और समाधिपुर फ्लाईओवर पर करीब एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया और यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। हादसों में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है।

घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए। जिसमें चक्रसेनपुर फ्लाईओवर पर तीन गाड़ियां और समाधिपुर फ्लाईओवर पर करीब एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाकर सुरक्षित जगह पर खड़ा कर दिया। हादसों में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। आगे की जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : रोज़ लाखों रुपयों में बेची जा रही अधिकारियों की मौजूदगी, परिवहन की गाड़ी व ऑफिस में बैठे हैं लॉकेशन गैंग के सदस्य!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें