कानपुर में अवैध पटाखा भंडारण से स्कूटी ब्लास्ट मामले में पांच दुकानदार हिरासत में

Kanpur Explosion : कानपुर में दीपावली से ठीक पहले बुधवार शाम को मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार मोड़ पर बड़े पैमाने पर विस्फोट हुआ, जिसमें 10 से 12 लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट का कारण अवैध पटाखों का भंडारण बताया जा रहा है। घटना इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के घरों के शीशे टूट गए और दीवारों में दरारें पड़ गईं। इस दौरान मौके पर धुंध छाई रही और आग नहीं लगी।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि विस्फोट स्कूटी में रखे पटाखों में हुआ, और दुकान के बाहर भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं। घटना के बाद दुकान का फाल सील कर दी गई है और दुकान के मालिक फरार हैं। स्कूटी कारोबारी अश्वनी कुमार भी घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, एनआइए और एटीएस की टीम जांच में जुटी है।

शाम 7:20 बजे की इस घटना में घायल हुए हैं: बेकनगंज के 16 वर्षीय सुहाना, रईसुद्दीन, अब्दुल और अश्वनी कुमार, जिनमें से अधिकांश को गंभीर झुलसे होने के कारण केजीएमयू रेफर किया गया है। साथ ही कई अन्य लोग चोटिल हुए हैं। पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और घायलों से बातचीत की।

रात को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और कई दुकानों से अवैध पटाखों का भंडारण बरामद किया। इस दौरान पांच दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है। लगातार जांच जारी है कि यह विस्फोट क्यों और कैसे हुआ, और किन लोगों ने अवैध पटाखों का भंडारण किया है।

यह घटना कानपुर और आसपास के जिलों में एक साल में चौथी बड़ी घटना है, जिसमें पिछले साल भी पटाखों के विस्फोट से जान-माल का नुकसान हुआ था। इस तरह की घटनाएं त्योहारों के दौरान खतरनाक साबित हो सकती हैं, खासकर जब अवैध और असुरक्षित पटाखों का कारोबार बढ़ रहा हो।

मिश्री बाजार इलाका, जो कि मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, में आतिशबाजी की बिक्री पूरे साल जारी रहती है। त्योहारों के समय भी अवैध पटाखों की बिक्री और छापेमारी की घटनाएं आम हैं, जिससे जनता में दहशत फैल गई है। इस घटना ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी उजागर किया है कि अवैध पटाखों का कारोबार कितनी आसानी से चल रहा है।

यह भी पढ़े : MP : कोल्ड्रिफ कफ सिरप कंपनी का मालिक रंगनाथन गिरफ्तार, चेन्नई की अदालत में पेश किया जाएगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें