देहरादून: कार्यकर्ताओं ने दिया भाजपा के दुष्प्रचार का जवाब: हरीश

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय वॉर रूम में पहुंचकर वॉर रूम के चेयरमैन नवीन जोशी को बुके देकर धन्यवाद दिया साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक कार्यकर्ता जिन्होंने संसाधन विहीन परिस्थिति में मजबूती से कांग्रेस के प्रत्याशी के साथ खड़े रहे उन सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जो जुमले चुनाव के दौरान जनता के बीच में छोडे थे वह आज भी धरातल पर नहीं उतर पाए हैं, भाजपा ने जो सपने प्रदेश की जनता को दिखाए थे वह सपना ही बनकर रह गया है हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के दुष्प्रचार का जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया था कि जिस दिन मतदान होगा वह देश से भाजपा की सरकार उखाड़ फैंकने का काम करेंगी और निश्चित ही 04 जून को जो जनादेश होगा वह कांग्रेस के पक्ष में होगा।

और भाजपा देश की जनता भाजपा को संसद से बाहर का रास्ता दिखाएगी। इस अवसर पर नवीन जोशी ने कहा कि भाजपा द्वारा अग्निवीर, महंगाई, बेरोजगारी जैसी नीतियों से युवाओं और जनता को छला हैं, इन तमाम मुद्दों को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मजबूती के साथ जनता के सामने उजागर किया। जोशी ने कहा कि कांग्रेस 4 जून को सरकार बनाने जा रही है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरा दत्त जोशी, शीशपाल सिंह बिष्ट, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, लालचंद शर्मा, मोहन काला, डॉ. प्रतिमा सिंह, सोनिया आनन्द, दिनेश कौशल, गुल मोहम्मद आदि मौजूद रहें।

इनसेट- धर्म और जातिवाद की राजनीति करते हैं मोदीः माहरा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर समाज को बांटने के लिए धर्म और जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी भाषणों से समाज में केवल वैमनस्यता, कटुता और समाज को बांटने का वातावरण बन सकता है इससे देश और देशवासियों का भला कभी नहीं हो सकता है।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी के माध्यम से बयान जारी करते हुए करन माहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस प्रकार प्रत्येक चुनाव में गिरगिटी चरित्र अपनाते हैं उससे गिरगिट भी शरमा जाये। अपने पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल की नाकामियों पर वे केवल धर्म और जाति का लवादा ओड कर उसे छुपाने का कुप्रयास कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें