देहरादून: प्रशांत त्रिपाठी का स्वागत व सम्मान करते विभाग के पदाधिकारी

देहरादून। कोटडा संतूर स्थित रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय परिसर में सुभारती स्कूल ऑफ फाइन आर्टस एवं फैशन डिजाइन विभाग डॉ. मुक्ति भटनागर की ओर से ‘ललित कला एवं डिजाइनिंग की खोज परंपरा से प्रवृत्ति तक एक भारतीय संभावना विषयक 6 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को प्रसिद्ध कलाकार प्रशांत त्रिपाठी को डॉ. मुक्ति भटनागर, सुभारती स्कूल ऑफ फाइन आर्टस एवं फैशन डिजाइन विभाग के विभागाध्यक्ष संतोष कुमार एवं डॉ. रीता तिवारी के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत व सम्मान किया गया

इस दौरान डॉ. प्रशांत ने छात्रों को लेखन कला की बारीकियों को समझाते हुए विद्यार्थी अपने भविष्य में लेखन कला से अपना भविष्य बना सकते है तथा अपने कैरियर को उच्च स्तर तक ले जा सकते है। इस अवसर पर फाइन आर्ट्स एवं फैशन डिजाइन विभाग की निदेशिका अवनी कमल ने ललित कला एवं फैशन डिजाइनिंग विभाग के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का उनके अमूल्य समय एवं किये जा रहे उत्तम प्रयासों के लिए उनकी सराहना करते हुए कहा ललित कला का मनुष्य के जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व है ललित कला के गुण मनुष्य जीवन में सकारात्मक सोच उत्पन्न करता है। इस मौके पर अदिती बडोला, गीतिका शर्मा डॉ. रिता तिवारी, बद्रे आलम, मनोज राणा, अंकुश कुमारी, शैफाली नेगी, रश्मिी,  दीपत सिंह एवं सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें