विकासनगर: चरस तस्करी में एक युवक गिरफ्तार

विकासनगर। थाना सहसपुर क्षेत्रांतर्गत चरस की तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तारकर लिया। उसके पास से 905 ग्राम चरस कार के डैशबोर्ड से बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जहां से आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने कहा कि गुरुवार को पुलिस टीम जस्सोवाला पुल के समीप चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्हें एक कार आती दिखाई दी। रोकने पर तलाशी लेने पर कार के डैशबोर्ड से चरस बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में अपनी पहचान अनिल कुमार पुत्र अर्जुन सिंह निवासी सपेरा बस्ती रिस्पना पुल थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून के रूप में की। उसने कहा कि यह चरस चिड़ियापुर नजीबाबाद से लेकर आया था, जिसे वह जस्सोवाला बेचने वाला था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु