बरेली: मौलाना तौकीर को कोर्ट से बड़ी राहत, केस दर्ज कराने वाली याचिका ख़ारिज

बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान को कोर्ट से थोड़ी राहत मिली है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए दाखिल अर्जी खारिज हो गई है। जिसके बाद मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने मुसलमानों से दूरी बना ली है। तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों को मुसलमानों के वोट तो चाहिए लेकिन उनकी आवाज उठाने को कोई तैयार नहीं है।

आईएमसी प्रमुख तौकीर रज़ा हमेशा समाज के दबे कुचले वर्ग के साथ मुसलमानों के हक की आवाज उठाते रहे हैं। कुछ राजनीतिक दलों और नेताओं ने आपसी जुगलबंदी से आईएमसी प्रमुख को जेल भिजवाने की कोशिश कर मुसलमानों की आवाज को दबाने के लगातार प्रयास किए हैं।

बरेली में उनके खिलाफ मुकदमा लिखाने के लिए दाखिल अर्जी भी उसी साजिश का हिस्सा थी। जैसा पिछले दिनों पुराने मामले में फंसा कर साजिश रची गई। जिसमें सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ मिला और अब जिला कोर्ट में अर्जी खारिज होने से साफ हो गया कि कानून के आगे साजिशें असफल हुई हैं। कोर्ट ने वादी प्रतिवादी पक्ष की अपील और दलील सुनने के बाद दायर याचिका को खारिज कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत