बरेली: मोदी के रोड – शो ने फूंकी चुनाव में जान

बरेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शाम राजेन्द्र नगर में भव्य रोड – शो किया। उनके साथ रथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोकसभा के प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार और मौजूदा सांसद संतोष गंगवार व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री का रोड शो शाम को करीब सात बजे स्वंयवर बारात घर से शुरू हुआ।

इससे पहले 1200 मीटर के इस रोड शो की कई दिनों से भव्य तैयारियां की जा रहीं थीं। स्वंयवर बारात घर से शुरु हुआ रोड शो धीमी गति से चला। खासतौर पर एक रथ बनाया गया था, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी सवार हुए, उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खड़े हुए। उनके बराबर में प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार खड़े हुए। पीछे की कतार में मौजूदा सांसद संतोष गंगवार व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह मौजूद रहे। स्वंयवर बारात घर से रथ बांके बिहारी मंदिर पर पहुंचा तब रथ को कुछ सेकेंड के लिए रोका गया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री व अन्य सभी ने बांके बिहारी मंदिर में हाथ जोड़कर बांके बिहारी का आशीर्वाद लिया। इस बीच मंदिर कमेटी से जुड़े व अन्य आसपास के जो लोग मंदिर की छत पर चढ़ गए थे, सुरक्षा कर्मियों ने उनको वहां से नीचे उतार दिया।

फूलों की बारिश और जय श्री राम के नारों के बीच हाथ में कमल का फूल पकड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुस्करा के सभी का अभिवादन कर रहे थे। शील चौराहा यानी छत्रपति शिवाजी चौक पर केंद्र में मीडिया गैलरी बनाई गई थी, जहां से देश विदेश का मीडिया सीधा प्रसारण कर रहा था। प्रधानमंत्री ने सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके बाद उनका रथ सीधे सलेक्शन प्वाइंट चौराहे की ओर बढ़ गया। जहां पर रोड शो समाप्त हुआ तथा प्रधानमंत्री वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

बरेली में आठ बार के सांसद रहे संतोष गंगवार का टिकट काट दिया गया है। उनके स्थान पर बहेड़ी के विधायक रहे छत्रपाल गंगवार को नया उम्मीदवार बनाया गया है। यह माना जा रहा था कि शहर में चुनाव अभी कुछ धीमा है। मोदी के रोड शो ने चुनाव में जान फूंक दी है।

रोड शो से पहले स्वयंवर बारात घर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रभारी चौधरी देवेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, डा.केएम अरोरा, सी पी एस चौहान, राजकुमार शर्मा, मेयर डा. उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, मंत्री डा. अरुण कुमार, डा. राघवेन्द्र शर्मा, डा. एमपी आर्या, डा. डीसी वर्मा समेत सभी प्रमुख भाजपा नेता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें