बरेली: बुजुर्ग और दिव्यांग भी मतदान करने में नहीं रहे पीछे…

बरेली: लोकतंत्र के महापर्व में बरेली जिले की दो लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। तपती धूप और शिद्दत की गर्मी के बीच तीसरे चरण के मतदान में धूप बढ़ने से दिन में मतदान की गति कुछ धीमी पड़ी थी, उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक इसमें तेजी आएगी। वही पहली बार अपने मत का उपयोग करनें आए मतदाता में गज़ब का उत्साह देखा गया। वोट कर रहे युवा वोटरों का कहना था कि देश में बढ़ रही बेरोज़गारी और महंगाई को ध्यान में रखकर वोट कर रहे हैं। इससे पहले सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जहां बूथों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी थी।लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता अपनी भागीदारी निभातें हुए दिखे बड़े-बुजुर्ग, युवा और महिलाएं पोलिंग बूथों पर पहुंच गए।

मतदाता स्थल पर महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक बूथ

मतदान केंद्र पर महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाए गए थे। इन बूथों को गुलाबी रंग के गुब्बारों से सजाया गया था। जिसमें पहली बार मतदान कर रहे युवा वोटर उंगली पर लगी स्याही को दिखाते हुए सेल्फी लेते नजर आए।

संतोष गंगवार ने अपने परिवार संग किया मतदान
वही पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद संतोष गंगवार ने अपने परिवार के साथ बीबीएल स्कूल में मतदान किया।

महापौर उमेश गौतम ने अपने पत्नी व बेटे के साथ किया मतदान…

महापौर उमेश गौतम ने अपने बेटे व पत्नी के साथ मतदान किया। मतदान स्थल के बाहर आए उमेश गौतम नें कहा कि देश के उज्जवल भविष्य और दुनिया में देश को तीसरी ताकत बनाने के लिए वोट करें उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बने और वोट देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराए।

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी नें भी अपनी पत्नी संग किया मतदान

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन नें अपनी पत्नी सुप्रिया ऐरन के साथ मतदान किया उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि उनके इशारे पर कुछ बूथों पर वोटिंग प्रतिशत धीमा किया गया है जिसको लेकर लगातार शिकायते आ रही हैं जिसकी वजह से मतदाताओं को परेशानी के सामना करना पड़ रहा हैं।

मतदाता हुए परेशान वोटर लिस्ट में नाम नही

कई मतदाता ऐसे थे जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं था। इसके बाद वह लोग बीएलओं पर लापरवाही करने का आरोप लगातें रहे। कई वोटरों के नाम उसके परिवार से अलग कर दूसरे क्षेत्र में भेज दिया गया। जिससे उन मतदाताओं को भी अपने मत का प्रयोग करने में परेशान होना पड़ा।

दिव्यांग मतदाताओं नें भी किया मतदान

दिव्यांग मतदाताओं ने भी लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई। बुजर्ग बीमार, और दिव्यांग मतदाता अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे।

मुस्लिम मतदाताओं में भी देखा गया उत्साह

देश की सरकार चुनने के लिए मतदाता उत्साहित दिखाई दिए। सुबह से ही मुस्लिम इलाकों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लग गई। मतदाता लाइन लगाकर वोट डालने के लिए नंबर आने का इंतजार कर रहे थे।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल नें भी किया मतदान
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार अपनी पत्नी संग तहसील परिसर में अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे इस दौरान कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने भी मतदान किया साथ हीं लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा घरों से निकलकर मतदान करें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें