बरेली: रफ्तार का दिखा कहर एम्बुलेंस डिवाइडर से टकराई, चार घायल

बरेली: उपचार के लिये मरीज़ को रामपुर से बरेली लेकर आ रही तेज़ रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिससे एंबुलेंस में बैठे मरीज़ समेत तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के मुताबिक जिला रामपुर के थाना स्वार गांव के मधपुरा निवासी अब्दुल सलाम अपने पिता नन्हे को एंबुलेंस के ज़रिये उपचार के लिए बरेली के राम मूर्ति हॉस्पिटल ला रहे थे। इस बीच एंबुलेंस में उनके भाई नईम व दूसरा छोटा भाई अकबर भी सवार था। अब्दुल सलाम ने बताया कि एम्बुलेंस का ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था।

जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गई और फतेहगंज पश्चिमी के पास बलिया पुल हाईवे पर एक डिवाइडर से जा टकराई। जिससे एम्बुलेंस पलट गई। गाड़ी में सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इस बीच स्थानीय व पुलिस की मदद से घायलों को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही एंबुलेंस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप