
Sitapur : सकरन थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ चार युवकों पर एक व्यक्ति को दिनदहाड़े बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने और लाखों रुपये लूटने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने तहरीर ले ली है और मामले को पैसों के लेन-देन से जुड़ा बता रही है, लेकिन पीड़ित ने इसे जबरन वसूली और मारपीट का सीधा मामला बताया है।
सकरन इलाके के उमरा खुर्द नउनपुरवा निवासी गुड्डू शुक्रवार को अपनी पत्नी के लिए दवा लेने सकरन गया था। उनका कहना है कि दवा लेकर लौटते समय विपिन, पुनीत, मैनेजर और पिंकू नामक चार युवकों ने घात लगाकर उसका रास्ता रोक लिया।
जंगल में ले जाकर की गई हैवानियत
गुड्डू के बयान के अनुसार, इन युवकों ने उसे उसकी मोटरसाइकिल से बलपूर्वक उतार लिया और अपनी गाड़ी में बैठाकर सीधे नदी किनारे के सुनसान इलाके में ले गए। वहां उसे पूरी तरह से बंधक बना लिया गया और चारों ने मिलकर उसे जमकर पीटा। इस निर्मम मारपीट में गुड्डू को गहरी चोटें आई हैं।
इसके अलावा, गुड्डू ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने लकड़ी बेचकर आए उसके एक लाख पाँच हज़ार रुपये भी छीन लिए।
फिलहाल, थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कहा कि यह प्रथम दृष्टया रुपयों के लेन-देन का मामला लगता है, जिसकी गहन जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जांच पूरी होते ही दोषियों के विरुद्ध सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।














