सीतापुर : अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, करोड़ों की सरकारी ज़मीन कराई गई मुक्त

​लहरपुर, सीतापुर। तहसील लहरपुर क्षेत्र में शुक्रवार को तहसील प्रशासन ने एक बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह कार्रवाई लहरपुर से बिसवां मार्ग के किनारे स्थित ग्राम अकबरपुर में की गई, जहाँ सरकारी तालाब की करोड़ों की भूमि पर अवैध कब्ज़ा था।

ग्राम अकबरपुर स्थित गाटा संख्या-520 (क्षेत्रफल 0.275 हेक्टेयर) जो कि सरकारी तालाब के रूप में दर्ज है, उसके एक हिस्से पर रामनरायन, मनोकामिनी और उमेश ने पक्की दुकानें बनाकर व्यावसायिक गतिविधियाँ शुरू कर दी थीं।

राजस्व विभाग के अनुसार, इस सरकारी भूमि की बाज़ार कीमत लगभग एक करोड़ रुपए (1,00,00,000/ रु0) है।

इस अवैध कब्जे को लेकर तहसीलदार न्यायिक लहरपुर में धारा-67 के तहत पहले ही बेदखली का आदेश पारित किया जा चुका था। पारित आदेश के अनुपालन में, अवैध कब्ज़ेदारों को अपना कब्ज़ा हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था।

​किन्तु, कब्ज़ेदारों द्वारा अतिक्रमण न हटाने पर, आज राजस्व टीम ने पुलिस बल की कड़ी निगरानी में यह कार्रवाई की। जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध कब्ज़े को शांतिपूर्वक और प्रभावी ढंग से बलपूर्वक हटा दिया गया। तस्वीरों में कार्रवाई के पहले और बाद के हालात स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं, जहाँ पक्की दुकानें ध्वस्त कर दी गई हैं।

​तहसील प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे स्वयं ही अतिक्रमण हटाकर सहयोग करें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभाएँ। यह कार्रवाई जनता की सुविधा, व्यवस्था और क्षेत्र के सुंदर तथा व्यवस्थित विकास के लिए की गई है।

यह भी पढ़े : नेशनल लोक अदालत का आयाेजन आज, प्रकरणों के निराकरण के लिए 61 खण्ठपीठों का गठन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें