भाजपा ने हिसार से मजबूत व सामाजिक व्यक्ति को बनाया उम्मीदवार : नवीन जिंदल


रणजीत के समर्थन में बैठक करके नवीन ने की भारी मतों से विजयी बनाने की अपील

हिसार। कुरूक्षेत्र लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने कहा है कि पार्टी ने हिसार से अनुभवी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है। रणजीत सिंह से हमारे पारिवारिक संबंध है और चुनाव में जीत के बाद वे क्षेत्र में विकास कार्यों को चार चांद लगा देंगे।


नवीन जिंदल रविवार को सुशीला भवन स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय में हिसार से उम्मीदवार रणजीत सिंह के पक्ष में समर्थकों व पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता को विकसित भारत का सपना दिखाया है, हम सबको मिलकर वो पूरा करना है। देश की जनता ने अच्छी तरह से जान लिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सक्षम है। उनके मजबूत इरादों को देखते हुए ही जनता ने उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की ठान ली है। उन्होंने रणजीत सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि बाउजी के जाने के बाद उन्होंने हमें सामाजिक व पारिवारिक रूप से सहारा दिया और हमेशा कहते थे कि कोई काम हो तो बताना। ऐसे में रणजीत सिंह केवल राजनीतिक ही नहीं बल्कि पारिवारिक व सामाजिक रूप से भी बहुत अच्छे इंसान है और हम सबको मिलकर उन्हें भारी मतों से कामयाब बनाना है।


इस अवसर पर पार्टी उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कुरूक्षेत्र से यहां पहुंचकर चुनाव प्रचार को गति देने के लिए नवीन जिंदल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल खुद चुनाव में व्यस्त हैं और उनका प्रचार अभियान जारी है लेकिन इसी बीच वे यहां आएं है, जो सराहनीय है।

भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जिला महामंत्री अशोक सैनी व आशीष जोशी, लोकसभा संयोजक रवि सैनी, जिला उपाध्यक्ष धर्मबीर रतेरिया व संजीव रेवड़ी, वरिष्ठ नेता रामदयाल गोयल, अनिल सैनी, अनिल शर्मा, डीएन सैनी, कृष्ण बिश्नोई सहित अनेक भाजपा नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें