
Najibabad, Bijnor : तहसील नजीबाबाद के ग्राम पर्वतपुर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। बिना किसी वैध परमिट या अनुमति के, रात के अंधेरे में मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। यह मामला तब और गंभीर हो गया जब खुद खनन कार्य से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गए।
रात के अंधेरे में सक्रिय माफिया
मिली जानकारी के अनुसार, पर्वतपुर गांव में यह अवैध कारोबार मुख्य रूप से रात के अंधेरे में अंजाम दिया जा रहा है। खनन माफिया भारी मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात से लेकर तड़के सुबह तक मिट्टी से लदे वाहन गांव की सड़कों और आसपास के इलाकों में तेज रफ्तार से दौड़ते हैं।
परमिशन नहीं, फिर भी चल रहा काम
बावजूद इसके, पर्वतपुर में बड़े पैमाने पर बिना किसी अनुमति के यह कार्य चल रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो ने खोली पोल
खनन स्थल से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहे हैं। इन वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह मशीनरी की मदद से मिट्टी की खुदाई की जा रही है और उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरा जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो नजीबाबाद-नगीना-बुंडकी मार्ग का सामने आया है, जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी भरकर ले जाते हुए नजर आ रही है।














