विकासनगर: अवैध पातन कतई बर्दाश्त नहीं होगाः ज्वाला

विकासनगर। नवनियुक्त उप वनप्रभागीय वनाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने दैनिक भास्कर से खास मुलाकात में कहा कि चकराता वन प्रभाग में सभी रेंज अधिकारियों को वनाग्नि से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। अपने-अपने क्षेत्र में वनाग्नि से होने वाली घटनाओं की पल-पल की रिपोर्ट मुख्यालय को देंगे।
उन्होंने कहा कि चकराता डिवीजन की तीन रेंजें देवघार, मोल्टा, रिखनाड को अतिसंवेदनशील रेंज माना गया है। इन रेजों में वनाग्नि की घटनाएं अधिक होती हैं। इसलिए रेंज अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिन रेंजों में वनाग्नि की अधिक घटनाएं होती हैं, वहां पर फायर वॉचर और रखने को कहा गया है।

उन्होंने जनता से अपील की कि यदि कहीं भी आग की घटना होती है तो वन विभाग को सूचना करें। यदि कोई जान-बूझकर आग लगाते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सभी रेंज अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने रेंजों में रहें, जिससे होने वाली आग की घटनाओं से उच्चाधिकारियों को समय से सूचित किया जा सके। वर्तमान में विभाग ने 87 फायर वॉचरों को तैनात किया गया है।उन्होंने वन माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि चकराता डिवीजन में अवैध पातन और खनन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि इस प्रकार की शिकायत सामने आएगी तो संबंधित रेंज अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें