NEET-UG 2024 फर्जीवाड़ा : जोधपुर आयुर्वेद विश्वविद्यालय के छात्रों से CBI की पूछताछ, डमी कैंडिडेट्स की जांच तेज

जोधपुर : NEET-UG 2024 परीक्षा में डमी अभ्यर्थियों और पेपर लीक जैसे गंभीर आरोपों की जांच कर रही CBI की टीम ने गुरुवार को आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर में दबिश दी। छुट्टी के दिन पहुंचे अधिकारियों ने द्वितीय और तृतीय वर्ष के स्टूडेंट्स से गहन पूछताछ की। इन छात्रों पर डमी कैंडिडेट के रूप में NEET परीक्षा में शामिल होने का शक जताया गया है।

छात्रों के हस्ताक्षर और फोटो का मिलान, पूछताछ शुक्रवार को भी जारी रह सकती है

CBI टीम ने विवि में रह रहे छात्रों से फोटो और हस्ताक्षर का मिलान किया और कई बिंदुओं पर सवाल पूछे। सूत्रों के मुताबिक कुछ छात्रों की बायोमैट्रिक डिटेल्स NEET परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स से मेल खा सकती हैं, जिसके आधार पर यह पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को भी पूछताछ का सिलसिला जारी रह सकता है।

कुलपति ने दी जानकारी, कोचिंग गैंग से लिंक की हो रही जांच

आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने पुष्टि की कि CBI की टीम पेपर लीक और डमी कैंडिडेट से जुड़े मामले की जांच के तहत विवि पहुंची थी। उन्होंने बताया,

“NEET-UG 2024 में हमारे कुछ छात्रों के अन्य शहरों में जाकर परीक्षा देने की बात सामने आई है। यह भी संदेह है कि वे कोचिंग गैंग के माध्यम से डमी कैंडिडेट बने।”

CBI की पहुंच विश्वविद्यालय तक, दस्तावेज भी किए तलब

गुरुवार को महाराणा प्रताप जयंती के चलते विवि में अवकाश था, लेकिन CBI की टीम के पहुंचते ही विवि में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने कर्मचारियों से दस्तावेज भी मांगे, जिनके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। विवि प्रशासन ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण की तैयारी के कारण छुट्टी के दिन भी कुछ स्टाफ मौजूद था, जिससे जांच कार्य में सुविधा रही।

बायोमैट्रिक सत्यापन बना अहम कड़ी

CBI जांच में बायोमैट्रिक मिलान एक महत्वपूर्ण पहलू बनकर उभरा है। विवि में बायोमैट्रिक अटेंडेंस प्रणाली लागू है, जिसके माध्यम से छात्रों की पहचान पक्की की जा रही है। अगर छात्रों के बायोमैट्रिक NEET अभ्यर्थियों से मेल खाते हैं तो मामला गंभीर रूप ले सकता है।

ये भी पढ़े – भूतनाथ फिल्म के डायरेक्टर विवेक शर्मा पर कार में स्क्रैच मारने का आरोप, जबलपुर में मामला दर्ज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें