नैनीताल: टैक्सी के रूप में प्राइवेट वाहन चलाने वालों पर पुलिस का शिकंजा

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

नैनीताल। सरोवरनगरी सहित पूरे जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन पर नशे के पर लगाम लगाने और यातायात नियमों को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सागर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने गांधी चौक तल्लीताल पर चेकिंग अभियान चलाया।

दो और चौपहिया टैक्सी वाहनों के चालकों को यातायात नियमों से कराया रूबरू

इस दौरान चीता मोबाइल के कांस्टेबल शिवराज राणा ने चौपहिया वाहन और दुपहिया वाहन चालकों के साथ संवाद करने बताया कुछ लोग प्राइवेट वाहनों को टैक्सी में चला रहे हैं, जो यातायात नियमों का उल्लंघन है। उन्हें तत्काल चलाना बंद कर दें नहीं तो ऐसे वाहनों पर सीज की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कांस्टेबल चने राम, यूनियन के अध्यक्ष पंकज तिवारी पाम, पारस, पंकज कुमार, विनोद कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य टैक्सी चालक मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें