डॉ यादव ने कहा -देश के दुश्मनों की कमर तोड़ने में सशस्त्र बल सक्षम है

बालाघाट के पुलिस प्रशासन के आउट ऑफ टर्न प्रमोशन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हुए शामिल

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने 28 जवानों को दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि नक्सलियों पर काफी कंट्रोल किया है और हमारा सर्वाधिक समस्याग्रस्त बालाघाट जिला फिर से सामान्य हुआ है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज लगभग 26 और 2 पूर्व के जवानों को प्रमोशन दिया गया है।

बालाघाट के सभी प्रकार के सशस्त्र बलों में जिला पुलिस बल, एसएफ के जवानों ने जो भूमिका अदा की है…भारत सरकार की सीआरपीएफ की तीन बटालियन की 18 कंपनियां यहां पर है….मैं सभी को बधाई देना चाहूंगा।


हमारा सशस्त्र बल देश के दुश्मनों की कमर तोड़ने में सक्षम है। हमने नक्सलियों के आत्म समर्पण की नीति बनाई है। उस दिशा में हम काम कर रहे हैं। यही कारण है कि नक्सलियों पर काफी कंट्रोल किया है और हमारा सर्वाधिक समस्या ग्रस्त जिला फिर से सामान्य हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन