एक यात्री के पेट से निकले करोड़ों के कोकीन के कैप्सूल, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर कस्टम्स अधिकारियों ने एक बड़ी ड्रग तस्करी का पर्दाफाश किया है। 24 जनवरी 2025 को, अदीस अबाबा (इथियोपिया) से दिल्ली पहुंचे एक केन्याई यात्री को संदेह के आधार पर रोका गया। जांच के दौरान उसके पेट से 67 कोकीन-filled कैप्सूल बरामद हुए, जिनमें 996 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹14.94 करोड़ थी।

यह मामला तब सामने आया जब कस्टम्स अधिकारियों ने यात्री की गतिविधियों को संदिग्ध पाया और उसे एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 में रोका। पूछताछ में उसने शुरुआत में झूठ बोला, लेकिन बाद में यह स्वीकार किया कि उसने कोकीन से भरे कैप्सूल निगल रखे हैं। इसके बाद, उसे तुरंत अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में 67 कैप्सूल उसके पेट से निकाले गए। जब इन कैप्सूल्स को खोला गया, तो उनमें 996 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन पाई गई। प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई कि यह कोकीन ही थी।

इस ड्रग तस्करी में बड़ी अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क की संभावना जताई जा रही है, जो भारत में ड्रग्स लाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहा था। यात्री को 7 फरवरी 2025 को एनडीपीएस एक्ट, 1985 की धारा 21, 23 और 29 के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, तस्करी में इस्तेमाल की गई कोकीन को एनडीपीएस एक्ट की धारा 43(a) के तहत जब्त कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई