पिता ने उठाया खौफनाक कदम… अपने 4 बच्चों को दूध में दिया जहर, 3 की मौत

बिहार : आरा जिले में एक पिता ने अपने ही चार बच्चों को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया। इसके बाद पिता ने खुद भी जहर पी लिया। जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

अस्पताल में भर्ती बच्चे आदर्श ने बताया कि उसकी मां आठ महीने पहले बीमारी के चलते गुजर गई थी। मां की मौत के बाद पिता अरविंद मांसिक रूप से तनाव में रहने लगे। वह बेनवलिया बाजार में एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं।

आदर्श ने आगे बताया कि बीती मंगलवार को पिता ने हम सभी के साथ मनपसंद का खाना खाया। फिर हम चारों को दूध पीने को दिया। उन्होंने एक गिलास दूध खुद भी पिया। इसके बाद हम लोगों को उल्टी होने लगी। हम सभी लोग घर में छटपटा रहे थे, काफी देर बाद दरवाजा खुला तो हम सभी अस्पताल पहुंचाया गया। मैं ठीक हूं लेकिन तीन भाईयों की मौत हो गई।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु