एडीलेड । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली यहां 6 दिसंबर से होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के 75 साल पहले बनाये गये 11 शतक के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। ब्रैडमैन ने 1930 से 1948 के बीच इंग्लैंड में 19 मैचों में 11 शतक लगाए थे। ये किसी भी विदेशी बल्लेबाज की ओर से एक देश में सबसे ज्यादा बनाये गये अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकार्ड है।
वहीं कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 43 मैचों में 10 शतक लगाए हैं। ऐसे में उन्हें ब्रैडमैन की बराबरी के लिए एक और शतक की जरुरत है।
इस सूची में वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड में 8 शतक, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज में 7 शतक, सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका में 9 शतक के अलावा इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी जैक हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया में 9 शतक लगाये हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 43 मैचों में 54.20 की औसत से कुल 2710 रन बनाए हैं। इसमें दिसंबर 2014 में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेली गई उनकी 169 की सबसे बड़ी पारी भी शामिल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में विराट केवल 5 रन ही बना पाये थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 8 चौके और 2 छक्के की सहायता से 100 रन की पारी खेली थी। विराट के लय में आने से अब प्रशंसकों को उम्मीदे है कि वह दूसरे टेस्ट में भी बड़ी पारी खेलेंगे।