विकासनगर: ट्रक छुड़ाने को लेकर बनाया जा रहा प्रेशर

विकासनगर। लांघा रेंज मे साल के अवैध पेड से भरे ट्क को वन विभाग की टीम ने पकडे जाने पर अब एक नया मोड आया है। ट्क को छुडाने के लिए लगातार वन विभाग पर राजनैतिक दबाव बनाया जा रहा है।

कुछ दिन पूर्व रूद्र सेना के अध्यक्ष राकेश तोमर उत्तराखंडी को सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध लकडी सप्लाई की जा रही है। इस पर उन्होने वन विभाग को दूरभाष और मौखिक शिकायत की। उनकी शिकायत पर वन विभाग ने ट्रक को पकड लिया। हालांकि वन विभाग का कहना है कि ट्क में भरी लकडी की निकासी की डेट निकल गई थी, जिस पर उन्होने ट्क को रोका हुआ है। शिकायत मिलने पर ट्रक को रोका हुआ है। ट्क में कितने डाट हैं, इस बात की भी जांच की जा रही है।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक को रातों-रात वन विभाग की टीम द्वारा छोडने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन मीडिया की टीम के पहुंचते ही सारा ड्रामा बंद हो गया।

मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

डॉ. शिप्रा शर्मा (उपप्रभागीय वनाधिकारी)।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें