
अब उत्तराखंड के तकनीकी छात्रों के लिए नौकरी और इंटर्नशिप के अवसर तलाशना पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) ने एक अत्याधुनिक एआई-आधारित स्मार्ट प्लेसमेंट एंड इंटर्नशिप सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जो छात्रों की योग्यता के अनुसार कंपनियों तक उनके बायोडेटा स्वतः पहुंचाएगा।
कैसे करता है सॉफ्टवेयर काम?
यह स्मार्ट सॉफ्टवेयर छात्रों के बायोडेटा में मौजूद की-वर्ड्स को स्कैन करता है और फिर उनके कौशल एवं योग्यताओं के अनुसार उपयुक्त कंपनियों तक उनकी प्रोफाइल भेजता है। इसके बाद कंपनियां और छात्र आपसी संवाद कर सकते हैं, जिससे चयन की प्रक्रिया तेज और पारदर्शी हो जाती है।
8 अप्रैल को लांच किए गए इस सॉफ्टवेयर को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह यूटीयू के छात्रों के लिए निशुल्क उपलब्ध है, जबकि निजी संस्थानों के छात्रों के लिए 1000 रुपये का एकमुश्त पंजीकरण शुल्क तय किया गया है।
अब तक की प्रगति
- 1200 से अधिक छात्र कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन
- 500 से अधिक कंपनियां भी जुड़ चुकी हैं सिस्टम से
- रियल-टाइम में नौकरी के अवसरों, चयनित छात्रों, ऑफर पैकेज आदि का डेटा और ग्राफ भी दिखाया जाएगा
छात्रों को मिलेगा पूरा कंट्रोल
रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को लॉगिन और पासवर्ड मिलेगा, जिसके माध्यम से वे अपना बायोडेटा और अन्य जानकारी अपलोड कर सकेंगे। छात्र चाहें तो कंपनी की आवश्यकताओं के अनुसार अपना बायोडेटा कस्टमाइज कर सकते हैं। यह प्रणाली न केवल नौकरियों, बल्कि इंटर्नशिप के अवसर भी प्रदान करेगी।
संस्थानों की सहमति से लांच
इस प्लेटफॉर्म को लांच करने से पहले यूटीयू ने सितंबर 2024 में विभिन्न तकनीकी संस्थानों के साथ बैठक कर सहमति प्राप्त की थी। इस पहल को तकनीकी शिक्षा में डिजिटल और पारदर्शी बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
क्या दिखेगा सॉफ्टवेयर में?
- कंपनियों की संख्या
- रिक्त पदों का विवरण
- आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या
- दिए गए ऑफर
- सबसे अधिक और सबसे कम पैकेज की जानकारी