मुख्यमंत्री ने 650 करोड़ की 729 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

[ लोकार्पण व शिलान्यास करते मुख्यमंत्री ]

हरदोई । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जिले में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के नायक व अमर सेनानी राजा नरपति सिंह रैकवाड़ रुइया गढ़ी के विजय दिवस कार्यक्रम पर जिले के विकास को एक नई दिशा देकर कई सौ करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने आगमन पर 650 करोड़ की 729 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंच से बटन दबाकर किया। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजकुमार मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा कुल किए गए लोकार्पण में 15 कार्य व 655 शिलान्यास कार्य लोकनिर्माण विभाग में तीनों खण्ड के हैं तथा शेष अन्य कार्यदाई संस्थाओं द्वारा विभागों के हैं।

लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाओं में –

1- शाहाबाद-पिहानी मार्ग के समपार संख्या-300 बी पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु
2- गर्रा नदी पर बिलग्राम-नेकपुर-नेवादा-रामपुर-मझियारा संपर्क मार्ग पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य
3-सवायजपुर के चौसार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
4- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, हरदोई में ओपीडी और आईपीडी भवन का लोकार्पण किया गया।

इस प्रकार शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाओं में –

1- बेंहदर ब्लॉक के कन्जौरा-गौरिया-कलन गांवों के मध्य सई नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य
2- गर्रा नदी पर नासौलीगोपा-नासौली पनसाली संपर्क मार्ग पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य
3- गर्रा नदी पर बिलग्राम-सांडी-अल्लागंज राजमार्ग संख्या-138 पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य
4- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय हरदोई के नर्सिंग कॉलेज परिसर में 100 बेड का क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल
5- पंडित रामदयाल त्रिवेदी जिला चिकित्सालय हरदोई में 50 बेड का इमरजेंसी विभाग
6- जिले में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय (कक्षा प्री से 12वीं तक)
7- बिलराया-पनवारी मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-330 डी) के किमी 161 पर स्थित इटौली पुल से मोहीपुरी मदारा होकर खेतुई स्थित बालाजी मंदिर तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण 8- चौरासी कोसी परिक्रमा के द्वितीय पड़ाव हरैया से चतुर्थ पड़ाव उमरारी तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई