मिर्जापुर में सिलिंडर ब्लास्ट से एक की मौत छह की हालत गंभीर : क्षेत्र में हड़कंप

चुनार, मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के मड़फा गांव मे गैस सिलिंडर फटने से एक व्यक्ती की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश पुत्र स्व0 जित्तू (40) मंगलवार को अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे था कि मडई में रखे गैस सिलेंडर के गरम होकर फटने से उसकी चपेट में आ गए।

इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। आग को बुझाने के लिये प्रयास कर रहे वीरेंद्र यादव उम्र लगभग (50), शिवधार यादव उम्र (65 )वर्ष, चौथी पाल (50), बहादुर पटेल (60), शांति पत्नी बहादुर सिंह (30) गम्भीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचरीमोड़ ले जाया गया। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम राजेश वर्मा व कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य मय दल बल के मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिए व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँच कर गंभीर रुप से घायल लोगों से मिले।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई