यूपी बोर्ड रिजल्ट: बरेली की रश्मि ने रचा इतिहास हासिल किया छटवां स्थान

बरेली। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट शनिवार दोपहर दो बजे घोषित हो गया है। इसमें बरेली की रश्मि गंगवार ने यूपी में छठा स्थान और मंडल में पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही बरेली के दर्जन भर छात्र छात्राओं ने 90 फीसद से अधिक प्राप्त किए हैं। रश्मि बरेली के नवाबगंज की निवासी है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कॉलेज के शिक्षकों और मम्मी पापा को दिया। रश्मि गंगवार ने श्रीमती श्यामवती कन्या इंटर कॉलेज सेंथल से पढ़ाई की। रश्मि के पिता मेवाराम गंगवार किसान हैं, वहीं मम्मी राजकुमारी गृहणी हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य, और शिक्षकों ने भी रश्मि को बधाई दी। रश्मि ने 97.50 प्रतिशत अंक यानी 600 में से 585 नंबर हासिल किए हैं। बरेली मंडल के बदायूं जिले की नयति वार्ष्णेय ने सातवां स्थान हासिल किया है। नयति ने 10 वीं में 600 अंकों मे से 584 अंक हासिल किए। कुल प्रतिशत 97.33 है।

बरेली जिले का 10 वीं में 87.09 फीसद रिज़ल्ट

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों (छात्र- छात्राओं) को काफी समय से अपने रिजल्ट (परीक्षा परिणाम) का इंतजार था. मगर, यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड ने जारी कर दिया। इसमें श्री राम स्वरूप इंटर कॉलेज के 10 वीं की छात्रा आराध्या यादव ने 92.33 फीसद, अनुभव यादव ने 78.66 फीसद, इंटरमीडिएट के सुजात यादव ने 89 फीसद, उजैफा ने 89.6 फीसद अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया है।

बरेली जिले के 129 एग्जाम सेंटर (परीक्षा केंद्र) पर इस वर्ष 99465 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी इसमें हाईस्कूल के 52,814, और इंटरमीडिएट के 46,651 विद्यार्थियों को शामिल होना था। मगर, बोर्ड एग्जाम में 97169 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें हाई स्कूल के 52653 और इंटरमीडिएट के 44516 विद्यार्थी शामिल हुए थे। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट पिछले वर्ष 2023 में 24 अप्रैल को घोषित किया था। मगर, इस बार 4 दिन पहले 20 अप्रैल को रिजल्ट घोषित कर रिकार्ड कायम किया है।

यूपी बोर्ड ने रचा इतिहास, 42 दिन में जारी

उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड के एग्जाम 22 फरवरी से शुरू हुए थे। यह बरेली के 134 परीक्षा केंद्रों पर 9 मार्च तक चले। इस बार केंद्रीय कारागार के 16 विद्यार्थियों ने भी परीक्षा दी थी। परीक्षा के बाद बरेली के चार केन्द्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। लिखित परीक्षा के बाद छूटी परीक्षा भी कराई गई। इनके अंक अपलोड हो जाने के बाद बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है। रिजल्ट बोर्ड, और एनआईसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें