रायबरेली: नामांकन शुरू, पहले दिन 13 उम्मीदवारों ने खरीदे पर्चे

रायबरेली। लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले ही दिन कई छोटे-छोटे राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीयों ने नामांकन के लिए 13 पर्चे खरीदे। इसी के साथ यहां चुनावी गतिविधियां प्रारंभ हो गई। रायबरेली में 20 में को मतदान होना है। इसके लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे के बीच नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन की व्यवस्था कलेक्ट्रेट में की गई है। कलेक्ट्रेट में चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है प्रत्याशी के साथ केवल पांच लोगों को जाने की अनुमति रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ की। नामांकन को देखते हुए कलेक्ट्रेट के अंदर और बाहर सुरक्षा की भारी व्यवस्था की गई है बड़ी मात्रा में पुलिस के जवान तैनात रहे कड़ी चेकिंग के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया गया। सूचना विभाग के मुताबिक अखिल भारतीय अपना दल, भारतीय राष्ट्रीय दल, अपना दल कामेरावादी (PDM), भारतीय पंचशील पार्टी, अर्जक अधिकार दल, मानवतावादी समाज पार्टी, आजाद भारत पार्टी डेमोक्रेटिक ने पर्चे का एक एक सेट खरीदा। नेहरू जनहित कांग्रेस ने नामांकन पत्रों के दो सेट खरीदे। इसी तरह तीन निर्दलीयों ने नामांकन पत्रों के चार सेट खरीदे। पहले दिन कुल 13 फार्म बिके।

-नामांकन भरने की आखिरी तारीख- 3 मई
-नामांकन पत्रों की जांच- 4 मई
-नाम वापसी की तारीख 6 मई
-मतदान 20 मई
-मतगणना 4 जून

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें