बरेली: पैसे के लेनदेन में किसान की हत्या, पुलिया के नीचे पड़ा मिला शव

आंवला-बरेली। भमोरा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात्रि आवारा पशुओं से फसल की रखवाली करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, किसान का शव खेत के समीप पुलिया के नीचे पड़ा मिला। किसान को देर रात्रि गांव के ही एक व्यक्ति के साथ शराब पीते लोगों ने देखा था सुबह घर न पहुंचने पर खोजबीन को निकले घर वाले तो पुलिया के नीचे शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ग्राम कोहनी प्रतापपुर निवासी दन्ने पुत्र श्रीराम उम्र 45 वर्ष मंगलवार की शाम साइकिल से नहर की पुलिया के पास पने खेत की आवारा पशुओं से रखवाली करने की बात कहकर घर से निकले थे। जिन्हें कुछ ग्रामीणों ने देर शाम सरदार नगर में गांव निवासी मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति के साथ शराब पीते देखे गए थे बुधवार सुबह घर न पहुंचने पर घरवालों को चिंता सताने लगी,

परिजन पिता की खोजबीन के लिए निकले तो पुलिया पर उनकी साइकिल पड़ी मिली पुलिया के नीचे देखा तो वह मृत अवस्था में पड़े हुए थे। दन्ने की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पीएम को भेजा। दन्ने अपने पीछे तीन पुत्र सिलेंदर, गौतम, गौरव के साथ पत्नी शर्मिला देवी को छोड़ गए हैं। जिनका रो रो कर बुरा हाल था वहीं परिजनो ने बताया कि जिस व्यक्ति के साथ शराब पी थी उसी से एक दिन पहले पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था। शक जताते हुए बताया कि उसी ने हत्या की है हालांकि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

वर्जन – डॉ. ईशान सोनी, थाना प्रभारी भमोरा, बरेली।

थाना प्रभारी भमोरा डॉ. ईशान सोनी ने बताया अभी तहरीर नहीं मिली है पीएम रिपोर्ट आ जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें