पीलीभीत: किसान की मौत के बाद किया गया सांड का रेस्क्यू 

दियोरिया कलां, पीलीभीत। खेत पर गए किसान को मौत के घाट उतारने वाले सांड को पूर्व राज्यमंत्री के निर्देश पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है।

दियोरिया से बीसलपुर रामलीला मार्ग पर गजरौला अमेड़ी नदी के पुल के पास एक सांड आतंक का पर्याय बना हुआ था, सांड ने बल्देवपुर निवासी मुन्ना लाल को हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उनको बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके बाद मनपुरा निवासी किसान रामपाल को गजरौला पुल के पास सरदार सुखदेव सिंह के खेत पर भूसा भरते समय हमलाकर मौत के घाट उतार दिया।

रविवार को गमगीन माहौल में उनके पैतृक गांव परेवा तुर्राह में अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व राज्यमंत्री रामसरन वर्मा मौके पर पहुंचे और मौके पर मौजूद ग्रामीणों से सांड को जल्द पकड़वाने का आश्वासन दिया था, पूर्व राज्यमंत्री रामसरन वर्मा के निर्देश पर पशुपालन विभाग की टीम ने गजरौला पुल के पास पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से हमलावर सांड को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर पकड़ा लिया। सांड को किसी गौशाला में छोड़ा जाएगा, वहीं हमलावर सांड के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़े के लिए अभियान चलाने की जरूरत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें