मसूरी: जंगल में लगी आग आग को बुझाने का प्रयास करते वन विभाग कर्मचारी

मसूरी। छावनी क्षेत्र लंढौर के जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए डीएफओ के नेतृत्व में मसूरी वन प्रभाग की चार से अधिक टीमें लगी है और काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है।छावनी क्षेत्र के जंगल में गत रात्रि को आग लग गई जो रात भर जलती रही। सुबह मसूरी वन प्रभाग को सूचना मिली जिस पर स्वयं डीएफओ अमित कंवर आग बुझाने टीम के साथ मौके पर पहुंचे व आग बुझाने में जुट गए। जिसके कारण काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है।

आग लगने की घटना की जानकारी देते हुए डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली बताया गया कि रात्रि से आग लगी है। यह क्षेत्र छावनी का है व आग आबादी वाले क्षेत्र के नजदीक पहुंच चुकी है जिस पर मसूरी वन प्रभाग की चार से अधिक टीमें मौके पर पहुंची व आग बुझाने में जुटी है व लगभग आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना किसी के द्वारा की गई है ऐसी सूचना मिल रही है, वहीं यह वन क्षेत्र कैंट का होने के बाद भी वन विभाग की टीम मानव सुरक्षा व पास के आरक्षित वन क्षेत्र की सुरक्षा को देखते हुए कार्य कर रही है।

पहले आग बुझाई जाएगी इसके बाद इसकी जांच की जाएगी ताकि आग लगाने की घटनाओं का पता चल सके। उन्होने यह भी बताया कि आग लगने वाले क्षेत्र में काफी पेड़ो का कटान देखा गया व पेड़ के तने भी कटे मिले जिस पर एक रिपोर्ट बनाकर छावनी के अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना से छावनी कार्यालय को भी सूचित किया गया लेकिन कोई नहीं आया। लेकिन उनके साथ एक बैठक की जाएगी। इस मौके पर मसूरी रेंज अधिकारी एसपी गैरोला, डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें