कलियर: अवैध हथियार के साथ दो कुख्यात गिरफ्तार

पिरान कलियर। कलियर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। दोनो आरोपियों के पास से दो पिस्टल, तीन तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

पिरान कलियर थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने अवैध हथियार के व्यापार और खरीद फरोख्त करने वालो को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।पुलिस और सीआईयू रुड़की की सयुक्त टीम को गोपनीय सूचना मिल रही थी । ब्रस्पतिवार को एसएसआई आमिर खान क्षेत्र में चैकिंग कर रहे थे।

इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि रुड़की क्षेत्र के दो युवक अवैध हथियार लेकर कलियर से धनौरी की और जाने वाली बीच वाली नहर पटरी पर खड़े हैं। जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने दोनो युवको को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर नहर पटरी की ओर चले तो गुर्जरों के डेरे के पास बने लोहे के पुल के किनारे दो युवकों को खडा देखा।

पुलिस ने दबिश देकर दोनों युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया। दोनो युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से दो पिस्टल तीन तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। युवको ने अपना नाम आसिफ निवासी रामपुर थाना गंगनहर रुड़की और साहिल निवासी भारतनगर कोतवाली सिविल लाईन रुड़की बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से अवैध असलहों की सप्लाई कर रहे है।

पुलिस पूछताछ में अन्य नाम भी सामने आए हैं। पुलिस अन्य आरोपियों के खिलाफ दबिश दी जा रही हैं। दोनो आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं। पुलिस टीम में सीआईयू प्रभारी निरीक्षक रविंद्र, एसओ दिलवर सिंह नेगी, एसएसआई आमिर खान, सोनू कुमार, अजय काला, अलियास अली रमेश सैनी, सुरेश रमोला, अशोक, चमन, कपिल, महिपाल, रविंद्र खत्री शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें