हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते भाजपा कार्यकर्ता

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि अभिषेक गौड़ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य विकास अधिकारी को नगर निगम की मतदाता सूची में अनियमिताओं के संदर्भ में ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान अभिषेक गौड़ ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आज लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव चुनाव में मतदान के लाभ से हरिद्वार के अनेक मतदाता वंचित रह जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से हटाए गए मतदाताओं के नाम दोबारा नहीं जोड़े गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। निवर्तमान पार्षद विनीत जौली व पार्षद प्रतिनिधि रवि जैसल ने कहा कि  वार्ड में अनेक मतदाताओं के नाम सूची में नहीं है। ऐसे में मतदाता अपने मत का प्रयोग कैसे कर पाएंगे।

वार्ड नंबर 19 के भाजपा नेता दीपक टंडन ने कहा की उनके वार्ड की मतदाता सूची में भी अनेक मतदाताओं के नाम नहीं हैं। उनके नाम सूची में जोड़ने के लिए सरकार को प्रत्येक वार्ड में बीएलओ को भेज कर डोर टू डोर वोट बनवाने चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें