फैंस का टूटा सब्र: मैच में नहीं उतरे मेस्सी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हंगामे का वीडियो

स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक बेहद गुस्से में हैं. उन्हें मेस्सी को खेलते हुए देखने का अवसर नहीं मिला है. जिससे वह नाराज हैं. कुछ फैंस ने मैदान में तोड़ फोड़ भी मचाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले लियोनेल मेस्सी ने बहुप्रतीक्षित ‘जीओटी टूर’ के तहत कोलकाता में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. यही नहीं उन्होंने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से खास मुलाकात भी की. 2022 फीफा विश्व कप विजेता मेस्सी कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम को हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे.

Lionel Messi India Tour LIVE: फैंस ने गुस्से में चेयर फेंका

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें फैंस मैदान में चेयर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं.

ionel Messi India Tour LIVE: गुस्से में नजर आ रहे हैं स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक

स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक बेहद गुस्से में हैं. उन्हें मेस्सी को खेलते हुए देखने का अवसर नहीं मिला. जिससे वह नाराज हैं.

Lionel Messi India Tour LIVE: स्टेडियम का चक्कर लगा रहे हैं मेस्सी

मेस्सी युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में पहुंच गए हैं और स्टेडियम का चक्कर लगा रहे हैं.

Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी के साथ संजीव गोयनका

आरपीएसजी के चेयरमैन संजीव गोयनका फुटबॉल के महानतम खिलाड़ी मेस्सी के साथ.

Lionel Messi India Tour LIVE: अबराम ने भी मेस्सी के साथ की मुलाकात

लीजिए! मेस्सी ने कोलकाता में अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण कर दिया है. कोलकाता से मिली तस्वीरों और वीडियो में शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम को मेस्सी के साथ देखा जा सकता है. भारत में मेस्सी की 70 फुट ऊंची पहली प्रतिमा है.

Lionel Messi India Tour LIVE: शाहरुख खान ने मेस्सी सी की मुलाकात

शाहरुख खान से मिलते हुए मेस्सी

Lionel Messi India Tour LIVE: अनिक डार प्रशंसकों का रहे हैं मनोरंजन

लियोनेल मेस्सी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ ‘जीओटी टूर’ का आदाज हो चुका है. जाने-माने स्थानीय गायक अनिक डार प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं.

Lionel Messi India Tour LIVE: शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं मेस्सी

लियोनेल मेस्सी बहुप्रतीक्षित ‘जीओटी टूर’ के तहत कोलकाता में हैं और अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कर दिया है. फिलहाल उन्हें शाहरुख खान के साथ देखा जा रहा है. युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में समारोह चल रहा है. 2022 फीफा विश्व कप विजेता मेस्सी कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और तीन दिवसीय दौरे के पहले चरण के लिए शाम को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.

Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी की सभी प्रमुख ट्रॉफियां

फीफा विश्व कप – 1

यूईएफए चैंपियंस लीग – 4

कोपा अमेरिका – 2

फाइनलिसिमा – 1

ओलंपिक स्वर्ण पदक – 1

यूईएफए सुपर कप – 3

फीफा क्लब विश्व कप – 3

ला लीगा खिताब – 10

लीग 1 खिताब – 2

कोपा डेल रे – 7

सुपरकोपा डी एस्पाना – 8

ट्रॉफी डेस चैंपियंस – 1

लीग कप (यूएसए) – 1

Lionel Messi India Tour LIVE: पेपर नैपकिन पर हुए पहला करार

14 दिसम्बर, 2000 को मेसी के पिता ने एफसी बार्सिलोना से कहा कि वह अपना वादा पूरा करे नहीं तो वह कोई और रास्ता देखेंगे. रेक्सा, मेसी से दोबारा मिले और बिना किसी हिचक के मेसी के साथ करार की घोषणा की चूंकि रेक्सा के पास उस समय करारनामा लिखने के लिए कोई कागज नहीं था, लिहाजा रेक्सा ने अपने पास मौजूद एक पेपर नैपकिन पर ही मेसी का पहला करार लिख दिया. फरवरी, 2001 में मेसी का परिवार रोजारियो से बार्सिलोना आ गया और क्लब स्टेडियम-कैम्प नोउ के पास स्थित एक अपार्टमेंट में उसके रहने का इंतजाम हुआ.

 

 

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें