बेरीनाग में बैठक के दौरान मौजूद कांग्रेसी नेता

बेरीनाग। कांग्रेस कमेटी द्वारा बेरीनाग नगर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस के अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से सांसद प्रत्याशी प्रदीप टम्टा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मतदान की  समीक्षा करते हुए दावा किया कि कांग्रेस की जीत निश्चित है। प्रदेश की पांचों सीटें कांग्रेस भारी बहुमत से जीत रही है। जनता मोदी सरकार और प्रदेश की धामी सरकार से परेशान है। पूरे देश में कांग्रेस के पक्ष में लोगों ने मतदान किया है।

बैठक में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खजान गुड्डू ने कहा कि जनता ने कांग्रेस के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से बड़ी जीत निश्चित है। उन्होंने आगामी निकाय चुनाव के लिए भी एकजुट होने की अपील की।

इस मौके पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अमित पाठक, ब्लाक अध्यक्ष दीपक उप्रेती, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गंगोलीहाट बलवंत मेहरा, नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष हेम पंत, बलवंत धानिक आदि मौजूद रहे ।

जंगलों की आग पर सरकार विफल 

प्रदीप टम्टा ने कहा कि प्रदेश में जल रहे जंगलों की आग बुझाने में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। वनाग्नि से करोड़ों की वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है। वहीं सीएम बाहरी राज्यों में प्रचार में व्यस्त हैं। प्रदेश में अफसरशाही हावी है। सरकार द्वारा जंगलों की आग बुझाने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं। सरकार को शीघ्र सरकार को जंगलों की आग को बुझाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें