चिन्यालीसौड़ : नशे के खिलाफ पुलिस ने खोला मोर्चा

भास्कर समाचार सेव

चिन्यालीसौड़। थाना धरासू पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है। पुलिस ने बडेथी में एक मेडिकल स्टोर में बरिष्ठ औषधि निरीक्षक के साथ छापेमारी कर प्रतिबंधित कफ सिरप की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजा और मेडिकल स्टोर के रजिस्ट्रेशन की जांच के लिए डिप्टी सीएमओ को पत्र लिखा गया।

मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाएं की बरामद

थाना धरासू पुलिस होटल, ढाबों में शराब पिलाने और परोसने मे पूर्ण रोक और वाहनों मे ओवर लोडिंग और हेलमेट न पहनने पर कानूनी कार्यवाही करने के बाद नशे के खिलाफ अभियान छेड़ चुकी है। इसके अलावा पुलिस जागरूकता के लिए जगह-जगह पोस्टर चिपकाकर यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान भी चला रही है। थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार ने बताया कि नशे से आने वाली पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है।

लिहाजा समाज मे अवैध कार्यों मे संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। बरिष्ठ औषधि निरीक्षक सीपी नेगी ने कहा कि प्रतिबंधित दवा बगैर डाक्टर की सलाह पर विक्री की जाती है। बडेथी के मेडिकल स्टोर में मिली कैडी कफ सिरफ का सैंपल लेकर जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजा गया है। लाइसेंस की वैधता के लिए डिप्टी सीएमओ को पत्र लिखा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें