लखीमपुर: पोषाहार की बाट जोह रहे आंगनबाड़ी के लाभार्थी, केंद्र न खुलने से बैरंग लौट रहे ग्रामीण

बिजुआ खीरी। सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं और धात्रियों के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। लेकिन भ्रष्टाचार के चलते आंगनबाड़ी केंद्र पल्हनापुर में लगभग 7 महीने से लाभार्थियों को आंगनबाड़ी की लापरवाही से पोषक आहार उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। जिसके चलते लाभार्थी पोषाहार की बाट जोह रहे हैं लेकिन उन्हें पोषाहार नहीं प्राप्त हो पा रहा है। जिससे लाभार्थियों में आक्रोश पनप रहा है।

बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पल्हनापुर के आंगनबाड़ी केन्द्र से लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार महिला एवं बाल विकास परियोजना के माध्यम से राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 6 साल तक के बच्चों व किशोर बालिकाओं गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

ताकि स्कूल पूर्व शिक्षा के तहत नन्हे बच्चे कुछ सीख सके। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिलने वाले पोषाहार से कुपोषण दूर हो तथा गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं का समय पर टीकाकरण हो इनके बावजूद आंगनबाड़ी केंद्र पल्हनापुर में तैनात कार्यकत्री इलायची देवी की लापरवाही के चलते न ही केन्द्र खुल रहा है और न ही लाभार्थी लाभान्वित हो पा रहे हैं।

इस आंगनबाड़ी की लाभार्थी महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र का कोई फायदा नहीं मिल रहा है। इस आंगनबाड़ी केंद्र में मासिक बैठक व महिला समूह की बैठक का भीआयोजन नहीं होता है।आंगनबाड़ी केंद्र सिर्फ सरकारी कागजाे में ही संचालित होता है। इस आंगनबाड़ी का धरातल पर महिलाओं को कोई फायदा नहीं मिल रहा है वही यहां महिला एवं बाल विकास परियोजना में महिला पर्यवेक्षक भी नहीं रहती।सुपरवाइजर कब जांच करने आती है किसी को नहीं पता।जिसके चलते ग्रामीणों काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें