Lok Sabha election 2024: विवाह के दोरान दुल्हा-दुल्हन पहुंचे वोट डालने

लोकतंत्र के इस महापर्व का हर कोई साक्षी बनना चाहता है और युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक वोट डालने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं। यहां पर नए शादी शुदा जोड़े विवाह की रस्मों के बीच वोट डालने पहुंचे।

जालौन लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। इस बार बूथों को भी बेहतर तरीके से सजाया गया है। इस महापर्व का हर कोई हिस्सा बनना चाहता है। जालौन तहसील के खंडेराव मुहल्ले में बने बूथ पर एक नया शादी-शुदा जोड़ा वोट डालने पहुंचा। दूल्हे आलोक ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है और बाकी की रस्में वोट डालने के बाद की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप