
Bastar Olympics 2025 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे के दौरान जगदलपुर में माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव, बस्तर सांसद महेश कश्यप, कांकेर सांसद भोजराज नाग सहित कई जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे।
अमित शाह ने देर रात मुख्यमंत्री साय और मंत्रियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बस्तर ओलंपिक में भाग लेने के बाद वे जगदलपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि बस्तर ओलंपिक बीजेपी सरकार का ऐसा कार्यक्रम है, जिसकी चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी की है। पिछले साल भी शाह इस ओलंपिक में हिस्सा ले चुके हैं।
इसके अलावा, देश के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया भी बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने के लिए जगदलपुर पहुंचे हैं, जिससे खेल प्रेमियों में उत्साह है।
शाह के दौरे को लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। निर्देशों के अनुसार, एयरपोर्ट से कुम्हारपारा चौक, शहीद पार्क होते हुए चांदनी चौक तक दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इसके अतिरिक्त, चांदनी चौक से कलेक्ट्रेट मार्ग होते हुए इंदिरा स्टेडियम तक भी इसी अवधि में यातायात बंद रहेगा।
यह भी पढ़े : स्टेडियम में बवाल से पहले शाहरुख खान से मिले लियोनेल मेसी, बेटे अबराम ने भी दिया पोज















