बरेली: एयरपोर्ट पर जाना हालचाल, मोदी ने लिया ‘फीडबैक’

बरेली। आमतौर पर जो नहीं होता है, वह आज एयरपोर्ट पर हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने के लिए 13 लोगों को बुलाया गया था। यह शहर के वह गणमान्य लोग थे, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, चाहें वह चिकित्सा का क्षेत्र हो या फिर शिक्षा का। सिख समाज व मुस्लिम समाज के एक एक प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

होटल व्यवसायी भी थे। पहले तो प्रधानमंत्री मोदी परिचय व स्वागत के बाद कुछ कदम आगे बढ़ गए लेकिन फिर ठिठके और वापस लौटे, कहा – बरेली के इतने पढ़े लिखे और बड़े लोग मुझसे मिलने आये हैं, मेरा भी मन है, मैं आप सभी से कुछ बात करूं। आइये, कुछ देर बातें करते हैं। फिर बातों का सिलसिला लम्बा चला। उन्होंने सभी की राय जानी या कहें कि नब्ज पहचानी और फीडबैक लिया।

स्वागत के दौरान बताये गए लगभग सभी नाम उनको याद रहे। रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन और बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर व जाने माने कैंसर विशेषज्ञ डा. केशव अग्रवाल ने आयुष्मान योजना की तारीफ की, उन्होंने कहा कि यह अद्भुत योजना है। डा. केशव ने बताया कि उनके मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में आने वाले बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनको इसका लाभ मिलता है और वह सरकार की व आपकी नीतियों की प्रशंसा करते हैं। पीएम ने कहा कि इसका और अधिक प्रचार होना चाहिए।

खुशलोक अस्पताल के चेयरमैन डा. विनोद पागरानी ने भी आयुष्मान योजना की तारीफ की तथा कहा कि सीएए से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह सिंधी समाज से आते हैं, सिंधी समाज इससे कृतज्ञ है। उन्होंने कहा कि जनता आपकी योजनाओं से लाभान्वित हो रही है और खुश है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को लोगों तक पहुंचायें। जाने माने चिकित्सक व आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा. विमल भारद्वाज व जाने माने चिकित्सक डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, सिद्धि विनायक ग्रुप के चेयरमैन अनुपम कपूर, डा. आदेश गंगवार, सीए राजेन विद्यार्थी आदि ने भी आयुष्मान योजना से जुड़े विषय को रखा तथा इसको सकारात्मक बताया।

बीच बीच में प्रधानमंत्री स्थानीय राजनीति की नब्ज को भी टटोल गए। होटल रमाडा के चेयरमैन सौरभ मेहरोत्रा की तरफ जब पीएम मुखातिब हुए तब सौरभ मेहरोत्रा ने कहा कि आज वह बेहद खुश हैं, उनको सपने में भी उम्मीद नहीं थी कि उनको ऐसा सौभाग्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह तीन सा को आधार मानते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा, जिसमें अभूतपूर्व काम किया गया है। प्रधानमंत्री ने मुस्करा कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

प्रधानमंत्री मोदी सूफी संवाद अभियान के प्रभारी व प्रदेश की हज कमेटी के सदस्य डा. एहतेशाम हुदा की ओर मुखातिब हुए तथा कहा – आप बताइये, क्या हालचाल है। डा. हुदा ने कहा कि तीन तलाक और सरकारी योजनाओं का आम जनता को काफी लाभ मिला है। मुस्लिमों का एक बड़ा वर्ग बेहद खुश है। उन्होंने युवाओं से जुड़ा सवाल भी पूछा, जिस पर डा. हुदा ने कहा कि युवा देश के विकास के लिए आपके बताये रास्ते पर चल रहा है। डा. हुदा ने हज कोटा बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया।

सिख समाज के अग्रणी नेता व व्यवसायी परमजीत सिंह ओबराय को भी प्रधानमंत्री ने नाम से सम्बोधित किया। उनसे पूछा ओबराय जी बताइए, हमारी सरकार के प्रति सिख समाज की क्या सोच है। श्री ओबराय ने कहा कि सिख समाज आपकी सरकार के अच्छे कार्यों का ऋणी है। उन्होंने कीरतपुर कॉरिडोर पर प्रशंसा की। पीएम ने कहा कि यह काम तब भी हो सकता था जब 93 हजार से सरेंडर किया था। मगर तब आपकी सरकार नहीं थी – श्री ओबराय ने कहा। प्रधानमंत्री ने हां की मुद्रा में सिर हिलाया।

ओबराय से जब बात की तब उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते थे कि सिख समाज उनकी व उनकी सरकारी की नीतियों से संतुष्ट हो, वह उन बिंदुओं को तलाशना चाहते थे जिससे उनकी सकारात्मक बात सही जगह पर पहुंचे। भाजपा के ब्रज क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल, अर्बन बैंक के निदेशक व व्यवसायी के रूप में मिले। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि वह वैश्य समाज से आते हैं। मुद्रा  योजना ने खासतौर पर व्यवसाय करने वाले युवाओं की बहुत बड़ी मदद की है। लोगों को इलाज मिला है, घर मिले हैं। चारों तरफ इन योजनाओं का लाभ दिखाई दे रहा है। पीएम ने कहा कि आप जैसे युवाओं की जिम्मेदारी है कि इन योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचायें।

भाजपा नेता पवन अरोरा एक व्यवसायी के रूप में मिले। जब प्रधानमंत्री उनसे मुखातिब हुए तब उन्होंने कहा कि साहब, यूपी में छुट्टा पशु की दिक्कत बहुत है, काफी लोग परेशान होते हैं। पीएम ने कहा मैं जानता हूं, हम इसका समाधान निकाल रहे हैं। शिरड़ी मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने राम मंदिर के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि पांच सौ साल के बाद मंदिर में राम विराजे हैं, इसके लिए आपका धन्यवाद। प्रधानमंत्री ने मुस्करा कर उनका अभिवादन स्वीकार किया तथा कहा कि चलिए, अब चलते हैं। आपके शहर के सभी लोगों से भी मिलना है। इस बातचीत को शूट भी करती रही। इसके बाद प्रधानमंत्री रोड – शो के लिए एयरपोर्ट से रवाना हो गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें