Barabanki : कपड़ा व्यवसायी ने खुद को मारी गोली

  • सुसाइड नोट बरामद, आर्थिक तंगी बनी वजह!

Barabanki : नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में रविवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब शहर के प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी नीरज जैन (50 वर्ष) ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से तीन पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें नीरज जैन ने अपने आर्थिक लेन-देन और व्यापार में आई परेशानियों का जिक्र किया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से भारी आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव में थे।

फोरेंसिक टीम ने मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर और सुसाइड नोट कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने सुसाइड नोट की सामग्री की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।

इस घटना से व्यापारिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय व्यापारियों ने इसे बेहद दुखद बताते हुए कहा कि नीरज जैन एक मिलनसार और ईमानदार व्यक्ति थे, लेकिन आर्थिक संकट ने उन्हें तोड़ दिया।

फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें