
Moradabad : जिले के कोतवाली बिलारी क्षेत्र के गांव यहलादपुर देवा उर्फ नगला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेत पर सो रहे 40 वर्षीय किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान वीरपाल पुत्र भारत सिंह निवासी यहलादपुर देवा उर्फ नगला के रूप में हुई है।सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो देखा कि वीरपाल का शव चारपाई पर पड़ा है। यह नजारा देखकर गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।मृतक की गर्दन पर निशान पाए गए हैं, जिससे परिजनों ने साफ तौर पर हत्या की आशंका जताई है।

परिवार का कहना है कि वीरपाल बीती रात हमेशा की तरह खेत पर सोने गया था, लेकिन सुबह उसका शव मिला। परिजनों का कहना है कि किसी ने गला दबाकर या रस्सी से फंदा लगाकर वीरपाल की हत्या की है और बाद में इसे सामान्य मौत दिखाने की कोशिश की गई है।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत क्षेत्र को घेर लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास के खेतों में भी तलाशी ली जा रही है ताकि कोई सुराग मिल सके।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है, और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।घटना की खबर फैलते ही गांव में मातम का माहौल छा गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में भी गुस्सा है और उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।इस घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। किसान वीरपाल की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं आखिर किसने की वीरपाल की हत्या और क्यों?कोतवाली बिलारी क्षेत्र के गांव यहलादपुर देवा उर्फ नगला की दर्दनाक घटना पुलिस जांच में जुटी हुई है।











