
मृतक किशोर चंद्र की फाइल फोटो
भास्कर ब्यूरो
- फतेहपुर में देर रात रिश्तों का हुआ कत्ल
Fatehpur : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गौरा चुरियारा गांव में रविवार रात खून से रिश्ते दागदार हो गए। यहां कन्नौज में तैनात सिपाही आदित्य पटेल ने जमीन के बंटवारे को लेकर घर में विवाद खड़ा कर दिया। बताते हैं कि आदित्य का अपने भाई आनंद प्रकाश से झगड़ा हो गया। जब 70 वर्षीय पिता किशोर चन्द्र पटेल ने बीच-बचाव किया तो आदित्य भड़क उठा और गुस्से में ईंट से पिता के सिर पर वार कर दिया।

हत्यारोपी सिपाही आदित्य
घायल पिता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी सिपाही बुलेट बाइक से फरार हो गया। मृतक किशोरचंद्र की पत्नी ने बताया कि आदित्य रात करीब 10 बजे घर आया था और लगातार पैसे व हिस्से को लेकर झगड़ रहा था जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही हुसैनगंज पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।











