राजधानी में फिर सामने आई दिल दहला देने वाली घटना, झाड़ियो में मिला नवजात का सिर, बाकी शरीर…

-झुग्गी बस्ती की झाड़ियो में मिला नवजात का सिर, बाकी शरीर कुत्ते खा गए

भोपाल । राजधानी के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में स्थित वाजपेयी नगर झुग्गी बस्ती की झाड़ियो में एक नवजात का सिर मिला है। बताया गया है कि नवजात को बाकी शरीर कुत्ते खा गए। इसकी सूचना मंगलवार पुलिस को मिली थी, जिसके बाद नवजात के बचे हुए सिर को पोस्टमॉर्टम के लिये हमीदिया अस्पताल की मर्चूरी भिजवाया गया है। थाना पुलिस के अनुसार दोपहर के समय वाजपेयी नगर स्थित मल्टी के रहवासियो ने सूचना देते हुए बताया कि नवजात के शव को झाड़ियों में कुत्ते नोच रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि शव के नीचे का हिस्सा कुत्तों ने खा लिया था, नवजात लड़का है या लड़की, यह पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ हो सकेगा। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आसपास के लोगों और अस्पतालों से हाल ही में डिलीवरी होने वाली महिलाओ की जानकारी जुटा रही है। रहवासियो का यह भी कहना है, हो सकता है की नवजात का धड़ कुत्ते कहीं और से यहां लेकर आए हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें