
भोपाल : भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता सिवनी जिले की रहने वाली है और वर्तमान में भोपाल में पढ़ाई कर रही है।पीड़िता की शिकायत के अनुसार, आरोपी तरुण लोखंडे, जो रैपिडो चालक बताया जा रहा है, अक्टूबर माह में उसके घर पहुंचा और अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने बदनाम करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक शोषण किया।
आरोप है कि हाल ही में इंदौर से भोपाल आई आरोपी की गर्लफ्रेंड ने भी पीड़िता के साथ मारपीट की। इसके बाद छात्रा ने साहस दिखाते हुए कोलार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी तरुण लोखंडे भी सिवनी जिले का रहने वाला है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।















