झांसी में दर्दनाक हादसा, घर में लगी आग से परिवार के 4 लोगो की जलकर मौत

झांसी । सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की दयाराम कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक किराना स्टोर में आग लग गई। इस हादसे में परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। आग की लगने की वजह शाॅर्ट सर्किट बताई गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तड़के साढ़े तीन बजे कुमुद किराना स्टोर में लपटें उठती दिखीं और इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ओपी सिंह व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। आग बुझने के बाद पुलिस मकान में दाखिल हुई तो 70 वर्षीय कुमुद उदैनिया, 45 वर्षीय जगदीश, रजनी और मुस्कान बेहद गंभीर हालत में मकान के अंदर झुलसी हुई अवस्था में पड़े हुए थे। एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।

जगदीश के भाई दीपक ने बताया कि रात को तेज आवाज के साथ घर में बनी दुकान में आग लग गई। जब तक उस पर काबू पाया जाता तब तक सभी लोग झुलस चुके थे। अंदर जगदीश के पिता जुगल भी थे जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस घटना से क्षेत्र में मातम है।

खबरें और भी हैं...

रायबरेली में कई स्थानों पर EVM की गड़बड़ी से मतदान हुआ अवरुद्ध

उत्तरप्रदेश, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें