फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने छठे दिन की 6.75 करोड़ की कमाई

New Delhi : हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की राेमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। दर्शकाें का मनोरंजन करने उतरी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है। हालांकि, प्रशंसकों से साकारात्मक प्रतिक्रिया हासिल करने के बावजूद फिल्म को वीकेंड का कुछ खास फायदा मिलता दिखा नहीं है। दिलचस्प बात यह है कि ठीक-ठाक कमाई जारी रखते हुए भी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 3 रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं।

वीकेंड पर हुई कुल इतनी कमाईसैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने अपने पहले वीकेंड पर छठे दिन कुल 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने 5वें दिन 6.25 करोड़, चौथे दिन 5.5 करोड़, तीसरे दिन 6 करोड़, दूसरे दिन 7.75 करोड़ और पहले दिन 9 करोड़ रुपये बटोरे थे। देखा जाए तो, हर्षवर्धन और सोनम की फिल्म के पिछले दिनों के कलेक्शन में कुछ खास फर्क नहीं है। कुल 6 दिनों में फिल्म ने 41.25 करोड़ रुपये कमाए हैं।

फिल्म ने इन 3 रिकॉर्ड को किया ध्वस्तकथित 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले ही अपने बजट से ज्यादा वसूल कर हिट फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। इसके अलावा फिल्म ने 3 रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिए हैं। हर्षवर्धन की फिल्म ने जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ 38.97 करोड़, काजोल की ‘मां’ 36.27 करोड़ और शाहिद कपूर की ‘देवा’ 34.37 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसका अगला टारगेट ‘सन ऑफ सरदार 2’ 47.03 करोड़ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें