सायरा बानो ने 81वें जन्मदिन पर किया दिलीप कुमार को याद, प्रशंसकों को दिया सरप्राइज

गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा सायरा बानो अपने दिवंगत पति और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की यादें अक्सर प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं। अपने 81वें जन्मदिन के मौके पर भी उन्होंने दिलीप साहब को याद किया और उनके साथ बिताए कुछ यादगार लम्हों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।

सबसे खास बात यह रही कि इस अवसर पर सायरा बानो ने एक्स (Twitter) पर अपनी एंट्री कर प्रशंसकों को बड़ा सरप्राइज दिया। तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा—


“आज, जब मैं जीवन के एक और वर्ष में प्रवेश कर रही हूं, तो चाहती हूं कि आप सभी के साथ यहां रहूं, जीवन के बारे में बात करूं, यादों को ताजा करूं और उन सभी पलों को संजोऊं, जो दिलीप साहब को हमारे दिलों के करीब रखते हैं।”

इंस्टाग्राम पर भी सायरा ने भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा—
“किसी की जिंदगी में कुछ दिन ऐसे होते हैं, जो केवल अस्तित्व में रहने भर से ज्यादा मायने रखते हैं। मेरा जन्मदिन भी ऐसा ही एक दिन है। यह केवल उम्र का उत्सव नहीं, बल्कि उस प्रेम और संबंधों का उत्सव है, जिन्होंने मुझे आज एक इंसान बनाया है।”

दिलीप-सायरा की प्रेमकहानी

सायरा बानो और दिलीप कुमार की प्रेमकहानी बॉलीवुड की सबसे यादगार कहानियों में से एक है। दोनों ने साल 1966 में शादी की थी। इसके बाद सायरा ने न सिर्फ अपने करियर को किनारे रख दिया, बल्कि पूरी तरह से दिलीप साहब की देखभाल और उनके साथ जीवन बिताने के लिए खुद को समर्पित कर दिया।

1988 में उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया, और करीब-करीब आधी जिंदगी उन्होंने दिलीप कुमार के साथ उनकी सेवा और देखरेख में बिताई। आज दिलीप कुमार भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन सायरा की यादों और मोहब्बत में वह हमेशा जीवित हैं।

ये भी पढ़े – पटना : टैंकर और टेम्पो की भिड़ंत में 8 की मौत, 4 घायल; चालक फरार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें