पटना : टैंकर और टेम्पो की भिड़ंत में 8 की मौत, 4 घायल; चालक फरार

पटना। बिहार की राजधानी पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के मलावा गांव निवासी 12 लोग फतुहा में गंगा स्नान कर लौट रहे थे। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार टैंकर ने उनके टेम्पो को टक्कर मार दी। हादसे में संजू देवी (60), दीपिका पासवान (35), कुसुम देवी (48), चंदन कुमार (30), कंचन पांडेय (34) समेत 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर किया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहांग ने बताया कि हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और टैंकर नंबर के आधार पर मालिक का भी पता लगाया जा रहा है। इस मामले में गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें