रुद्रपुर। उत्तराखंड की पावन धरती पर जन्मे महान बलिदानियों की फेहरिस्त यूं तो बहुत लंबी है, जिन्होंने देश और अपने प्रदेश के लिए बहुत त्याग और बलिदान दिए, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हुए, जिन्होंने देवभूमि उत्तराखंड के लिए बहुत कुछ करने का बीड़ा उठाया और उसे करके भी दिखाया है। ऐसे में एक नाम आता है देश के बड़े और दिग्गज राजनीतिज्ञ, विकास पुरुष स्व. नारायण दत्त तिवारी का।
उन्होंने अपने सियासी सफर में देश के लिए तो बहुत से बड़े-बड़े काम किए, उद्योगों की स्थापना से लेकर के स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता का लक्ष्य भी दिया। वहीं देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले तराई की धरती के लाल शहीद ऊधम सिंह ने भी भारत माता के लिए जो किया, वह आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है। कुछ ऐसे ही महान लोगों की प्रेरणा से प्रभावित हैं देश के नामी रियल एस्टेट कंपनी सामिया इंटरनेशनल ग्रुप के सीएमडी इं. जमील अहमद खान।
ऊधमसिंहनगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में सामिया ग्रुप की एक बहुत बड़ी टाउनशिप सामिया लेकसिटी के नाम से है, जिसकी स्थापना वर्ष 2005 हुई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी ने सामिया ग्रुप को राज्य सरकार की ओर से विशेष निमंत्रण पर बुलाया था। इसके बाद सामिया ने तराई की धरती पर कदम रखे और काशीपुर हाईवे पर एक विशाल भूखंड में हर वर्ग के लिए आवासीय कॉलोनी का निर्माण आरंभ कर दिया।
करीब 125 एकड़ भूमि में यहां हर तरह के आवास और विला तैयार किए गए और यहां पर लोगों का आना भी आरंभ हो गया। अब सामिया ग्रुप की यह टाउनशिप आगे और बेहतर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे पहचान दिलाने के लिए ग्रुप के सीएमडी ने अपनी कई योजनाएं तैयार कर आगे बढ़ने की ठान ली है।
दैनिक भास्कर से बातचीत में सामिया इंटरनेशनल ग्रुप के सीएमडी इं. जमील अहमद खान ने बताया कि सामिया लेकसटी को वह एक विशेष पहचान देना चाहते हैं। सामिया लेकसिटी वास्तव में विकास पुरुष स्व. नारायण दत्त तिवारी की एक सहयोगी परिकल्पना थी, इसलिए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर देना बहुत जरूरी है और वह काम अब हम करके रहेंगे।
उत्तराखंड बनने के बाद एनडी तिवारी ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में यहां पर पंतनगर सिडकुल की स्थापना की थी। उस समय यहां पर वह लगभग 500 से अधिक बड़े कारखाने लेकर आए थे, जिससे यहां पर पहाड़ों से होने वाला पलायन रुक सके और स्थानीय लोगों को यहीं पर रोजगार उपलब्ध हो। यह हो भी रहा है, लेकिन उनका सामिया के साथ भी खास लगाव था और उन्होंने विशेष आग्रह के साथ रुद्रपुर में आने का न्यौता दिया था। आज सामिया यहां पर काफी विकास कार्य कर रही है, लेकसिटी के भीतर मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी न रहे, इसके लिए भी भरसक प्रयास हो रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे।
जमील खान कहते हैं कि भले ही एनडी तिवारी उस समय कांग्रेस सरकार के मुखिया के तौर पर इस प्रदेश की बागडोर संभाल रहे थे और उन्होंने अपने मुख्यमंत्री रहते हुए बहुत से ऐतिहासिक कार्य किए जो आज भी याद किए जाते हैं।
वह इस उत्तराखंड के इतिहास के आईकॉन रहे। इसलिए सामिया लेकसिटी के प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि रुद्रपुर के काशीपुर मेन रोड का नामकरण स्व. नारायणदत्त तिवारी रोड होगा। जल्द ही सामिया के भीतर उनकी एक बड़ी विशालकाय प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो कि वर्तमान में जयपुर में तैयार हो रही है। उन्होंने तराई की धरती के लिए बड़े-बड़े काम किए तो आखिर हम लोग भी उस महान व्यक्तित्व को इसी माध्यम से एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
शहीद ऊधम सिंह नाम से होगी सरयू तक की रोड
रुद्रपुर। सामिया ग्रुप के सीएमडी जमील खान ने कहा कि ऊधमसिंहनगर जिले की पहचान शहीद ऊधम सिंह से है। ऐसे महान क्रांतिकारी और भारत मां के लाल को हमें पूरा सम्मान देना चाहिए। उनसे प्रेरणा लेकर उसे हम जीवन में आत्मसात करें।इसी उद्देश्य से सामिया लेकसिटी प्रबंधन ने फैसला लिया है कि लेकसिटी के भीतर ब्रिज पार तिराहे से सरयू तक की मेन रोड का नाम शहीद ऊधम सिंह रोड होगा। इसी बीच में शहीद ऊधम सिंह की भी विशालकाय प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी। वह भी जयपुर में तैयार हो रही है। दोनों ही प्रतिमाओं का आर्डर काफी दिन पहले दिया गया है। अब जल्द ही इस दिशा में काम आरंभ हो जाएगा।