Punjab: दो और सीटों पर ‘आप’ उम्मीदवारों का ऐलान, देखें किसको कहां से मिला टिकट

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पंजाब में आदमी पार्टी सरकार ने अपनी 2 और सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दूसरी लिस्ट जारी करते हुए होशियारपुर व श्री आनंदपुर साहिब सीट से अपने 2 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जिसमें होशियारपुर से डा. राजकुमार चब्बेवाल तो वहीं श्री आनंदपुर साहिब सीट से मालविंद्र सिंह कंग को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बता दें कि इससे पहले आप की तरफ से राज्य की 8 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी, जिनमें से जालंधर सीट से सुशील कुमार रिंकू ने पाला बदलते हुए भाजपा ज्वाइन कर ली गई थी। वहीं आज आम आदमी पार्टी ने 2 और सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा बाकी उम्मीदवारों की लिस्ट भी बहुत जल्द जारी कर दी जाएगी।  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत